बिना फैमिली आईडी के अब नहीं मिलेगा महिला पेंशन (विधवा पेंशन), लाभार्थितो का फेमिली आईडी होगा अनिवार्य

कौशाम्बी,

बिना फैमिली आईडी के अब नहीं मिलेगा महिला पेंशन (विधवा पेंशन), लाभार्थितो का फेमिली आईडी होगा अनिवार्य,

यूपी के कौशाम्बी जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि जनपद में पति की मृत्योपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) प्राप्त कर रहीं लाभार्थितो का शासन द्वारा फेमिली आईडी अनिवार्य कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जनपद में इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहीं, जिन महिलाओं का राशन कार्ड नही बना है अथवा राशन कार्ड में नाम नहीं है, वे अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र अथवा जिला पूर्ति कार्यालय जाकर अपना फेमिली आईडी पंजीकृत करा ले, अन्यथा की स्थिति में शासन द्वारा निराश्रित महिला पेंशन के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी लाभार्थी की होगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor