कौशाम्बी जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न,उपचुनाव के संबंध में बनाई गई रणनीति

कौशाम्बी,

कौशाम्बी जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न,उपचुनाव के संबंध में बनाई गई रणनीति,

जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की मासिक बैठक पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी के बीच पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई तथा उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के संबंध में भी चर्चा हुई ।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी ने लिए कार्य करने का आह्वान किया तथा कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर आने वाले कार्यकर्ताओं का स्वागत किया ।

बैठक संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस से लोग जोड़ने के लिए तैयार हैं, हम सबको कांग्रेस की नीतियों को हर जगह बताना एवं समझना होगा,जिससे लोग हमसे जुड़े।

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू ने कहा कि बीजेपी की नीतियों को लोग समझ चुके हैं और जिस तरह से बीजेपी के लोग बांटने की बात करते हैं वह लोगों को समझ में आ गया है कि बीजेपी आपस में सभी को लडाकर सत्ता पाना चाहती है।

बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह से मेहनत करके गरीबों के बीच जाते हैं उससे लोगों का विश्वास राहुल गांधी के प्रति बड़ा है और इस देश की जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।

बैठक में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष आदिल जाफरी उर्फ शम्मूं भाई , अलकमा उस्मानी ,उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रताप राजनरायन पासी , मनोज सिंह पटेल , महासचिव कौशलेश द्विवेदी , दीपक पांडे बाबूजी , रामसूरत रैदास , मो आरिज़ ,सचिव फ़ौज़िया , अशोक दुबे , श्याम सिंह , दुर्गेश प्रजापति, सरफराज , राम प्रकाश , हेमंत रावत , आसिफ़ अल्वी नगर अध्यक्ष विक्की पाण्डेय , सचिन पाण्डेय मन्नी लाल , संतोष पटेल , राम प्रकाश पंडा मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor