कौशाम्बी,
फतेहपुर में पत्रकार की हत्या एवं हमीरपुर में दो पत्रकारों को नग्न कर पीटने की घटना से पत्रकारों में आक्रोश,प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन,
यूपी के फतेहपुर जनपद में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या व हमीरपुर जनपद में नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा दो पत्रकारों को बंधक बना कर पिटाई के मामले को लेकर कौशाम्बी जनपद के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को न्यू प्रेस क्लब के बैनर तले जिले भर के पत्रकार एकत्रित हुए और आरोपियों के खिलाफ कारवाई किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री से सम्बोधित छः सूत्री ज्ञापन डीएम को सौंपा गया और चेतावनी दिया गया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पत्रकार अनिश्चित कालीन धरना देने को बाध्य होगे।
न्यू प्रेस क्लब कौशाम्बी अध्यक्ष विमलेश शुक्ल के नेतृत्व में बुधवार को जिले भर के पत्रकार मंझनपुर स्थित डायट मैदान में एकत्रित हुए, सभी पत्रकारों ने फतेहपुर के पत्रकार दिलीप सैनी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दिए जाने पर दो मिनट का शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इसके बाद सभी पत्रकार कलेक्ट्रेट पहुचे, जहा पर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से सम्बोधित छः सूत्री ज्ञापन डीएम को सौंपा।
डीएम को दिए गये ज्ञापन में पत्रकारों ने मांग किया कि फतेहपुर के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी कराया जाय, और मृतक पत्रकार के परिजनों को पचास लाख की सहायता व परिवार के लोगों को नौकरी तथा सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराया जाय,पत्रकारों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सभी पत्रकार अनिश्चित कालीन धरना देने को बाध्य होगे।
इसके पश्चात पत्रकारों की बैठक को सम्बोधित करते हुए न्यू प्रेस क्लब के अध्यक्ष विमलेश शुक्ल ने कहा कि पत्रकारों के साथ अगर उत्पीडन किया गया तो बर्दास्त नहीं किया जायेगा। सभी पत्रकार एकजुट होकर उसकी लडाई लडेगे। इस दौरान बैठक को पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने सम्बोधित किया, और कहा कि अगर किसी पत्रकार के साथ कोई घटना होती है, तो सभी पत्रकारों को एकजुट होकर उसका साथ देना चाहिए। इस दौरान बैठक को कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचाल संगठन के महामंत्री सुधीर कश्यप ने किया।
इस दौरान संगठन के उपाध्यक्ष सतीश नामदेव कोषाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ रिंकू, संगठन मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मंत्री अमित शुक्ल, आय व्यय निरीक्षक ध्यान सिंह, पूर्व अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, सच्चिदानंद मिश्र, विनोद पाण्डेय, शिव शंकर मोदनवाल, जिया रिजवी, सुशील गुप्ता, मोनू कुशवाहा, सुशील केसरवानी, सुशील मिश्रा हर्षित मिश्र, महेंद्र शुक्ल, आर्या शुक्ल, मोनू मोदनवाल, अंकित त्रिपाठी, मनोज सहगल, सुनील चौधरी, संजय वर्मा, हिमांचल मौर्य, कृष्णमणि मिश्र, बंशी लाल, हिमांसू भट्ट, नीरज सिंह, सोने लाल, रमेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह , उत्तम मिश्र,आदि तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।