कौशाम्बी,
भरवारी के धुवां धुवां हो गया एक घर,पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के टीम और पुलिस,मामला निकला दूसरा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 23 एपीजे अब्दुल कलाम नगर वार्ड मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह एक घर महिला घर में दूध उबाल रही थी। महिला को अचानक फोन आने पर वह बिना गैस बंद किए ही घर में ताला बंद कर बाहर चली गयी। घर के भीतर से धुंआ उठता देख मोहल्ले के लोगों ने फायर ब्रिगेड बुलाई साथ ही स्थानीय चौकी पुलिस भी जांच को पहुंची ।
नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 23 एपीजे अब्दुल कलाम नगर वार्ड निवासी मालती देवी पत्नी लालचंद्र शुक्रवार की सुबह घर में दूध उबाल रही थी। इसी दौरान मालती देवी को अचानक किसी का फोन आया। आनन फानन में मालती देवी बिना गैस बुझाये ही घर में ताला बंद कर कही चली गयी। कुछ देर बाद घर से धुंआ उठत देखकर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तो मालती भी घर पर आ गयी। ताला खोलकर देखा तो पूरे में धुंआ फैला था। मामले की जानकारी होने पर भरवारी चौकी पुलिस भी जांच को पहुंची। चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता का कहना है कि घटना में फिलहाल कोई नुकसान नही हुआ है। महिला भूलवश दूध उबालने के दौरान जल्द बाजी में गैस बंद करना भूल गयी थी।