नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ Creations : 2024,एसपी कौशाम्बी हुए शामिल

कौशाम्बी,

नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ Creations : 2024,एसपी कौशाम्बी हुए शामिल

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में Creations : 2024 का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में एसपी कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव शामिल हुए।

कार्यक्रम में बच्चों ने कला, संस्कृती, सामाजिक विज्ञान, हेरिटेज, विज्ञान, मैथ्स एवं तकनीकी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा, सोच एवं ऊर्जा का प्रदर्शन किया, प्रदर्शनी में बच्चों ने शैक्षणिक क्रियाकलाप में रुचि एवं उनकी भविष्य की सोच द्वारा नए-नए इतिहास पर मॉडल बनाए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

स्कूल की प्रबंधक ज्योति केसरवानी एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर ललित चौरसिया ने एसपी को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया।क्लास 6 से 12 तक के सभी बच्चों को उन्होंने विद्यालय के सभागार में संबोधित किया।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में महिला सुरक्षा, महिला सम्मान जीवन तथा अपने लक्ष्य को निर्धारित करना, मेहनत करना, अनुशासित रहना और समाज में एक अच्छे छात्र एवं नागरिक की भूमिका में अपने दायित्वों को पूरा करना जैसे बहुत सारे टिप्स बच्चों को दिए ।मुख्य अतिथि ने इस प्रदर्शनी में बच्चों के विभिन्न क्रियाकलाप एवं उनके मॉडल को बहुत सराहा और शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं मेहनत की प्रशंसा की।

कला के क्षेत्र में कक्षा 12 की अंशिका साहू, क्लास 8 की सत्यप्रिया यादव, क्लास 5 के मयंक, क्लास 7 की साक्षी क्लास 9 की रहमान फातिमा ने अपने कला के द्वारा अपनी उत्कृष्ट पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया। बहुत सारे बच्चों ने क्राफ्ट के द्वारा विभिन्न आकृतियों का निर्माण किया।

हेरिटेज प्रदर्शनी में यशवी और आराध्या क्लास 6 के बच्चों ने भारत की स्वतंत्रता से जुड़ी हुई विरासत का मॉडल अपने शिक्षक पूजा यादव के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया।

कक्षा 1 से 5 के बच्चों ने वॉटर अलार्म किडनी फंक्शन, फोटोसिंथेसिस डे नाइट, वोल्कानो, सोलर सिस्टम जैसे अन्य मॉडल आनंदिता मैडम के निर्देशानुसार प्रस्तुत किये।

चंद्रयान 3 , थर्मल पावर प्लांट न्यूक्लियर पावर प्लांट, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन, सोलर पैनल, रेनवाटर हार्वेस्टिंग जैसे मॉडल विजय सर और मुजम्मिल कर के निरीक्षण में बच्चों ने बनाया।

3D पीरियॉडिक टेबल,एटीएम मशीन, 3D शेप्स, ज्योमैट्रिकल सर्किट जैसे मॉडल उन्होंने मैथ्स में बनाए। शिक्षक विवेक सर के मार्गदर्शन में क्लास 11 की यशी केसरवानी ने चंद्रयान और कृतिका केसरवानी ने ह्यूमन हार्ट का वर्किंग मॉडल बनाया।

आज के समय में बढ़ते प्रदूषण को काम करने तथा उसके दुष्प्रभाव से होने वाले परिणाम को कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने अपने अलग-अलग मॉडल को सृष्टि मैम के निर्देश में बनाया।

स्कूल के सभी अभिभावकों ने इसकी भरपूर प्रशंसा की उन्होंने अपने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और ऐसे ही लगन से और मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए शिक्षा दी, कुछ अभिभावकों ने विशेष तौर पर प्रधानाध्यापक और प्रबंधक महोदय विद्यालय प्रबंधन को ऐसे शैक्षिक कार्यक्रम करते रहने के लिए आभार प्रकट किया

इस मौके पर स्कूल के अन्य शिक्षक प्रेम,तन्वी, प्रकाश, गौरव,आईटीआई रेनू, सुनीता, रूबी, सीमा ,रैंसा ,सृष्टि, आयुषी सहित सभी लोग मौजूद रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor