कौशाम्बी,
सकिपा ने धूमधाम से मनाई गुरु नानक देव जी की जयंती,गांव गांव हुई सकिपा की ग्राम मासिक बैठक,
समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में शुक्रवार को जिले के कई गांवो में ग्राम मासिक बैठक हुई। बैठक में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर पार्टी नेताओ ने गुरु नानक देव जी की जयंती धूमधाम से मनाई।
ग्राम मासिक बैठक में सिराथू ब्लॉक के ग्राम उदहिन बुजुर्ग में अजय सोनी की अगुवाई में, घाटमपुर में राम बहादुर लोधी की अगुवाई में, महंदापुर मजरा नारा में मानबबू सोनकर की अगुवाई में, देवखरपुर में सुरजीत वर्मा की अगुवाई में, मंझनपुर ब्लॉक के ग्राम टेनशाहआलमबाग में राजेश गौतम की अगुवाई में, ग्राम टिकरी में सियाराम लोधी की अगुवाई में, महुवाखाड़ा में लवलेश लोधी की अगुवाई में इसी प्रकार सरसवा ब्लॉक के ग्राम सरसवा में भैरवदीन नेता की अगुवाई में, ग्राम अंधावा में ठाकुर वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में चायल ब्लॉक के ग्राम मनौरी में मनोज सोनी की अगुवाई में, मो पुर पुरैनी के वसीम अहमद की अगुवाई में समेत जिले के कई गांवो में पार्टी नेताओं की अगुवाई में ग्राम मासिक बैठक हुई।
इस अवसर पर पार्टी नेता मनोज सोनी की अगुवाई में चायल ब्लॉक के ग्राम मनौरी में गुरु नानक देव की धूमधाम से जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मनोज सोनी ने गुरु नानक देव की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हे नमन किया। उपस्थित रहे लोगों को गुरु नानक देव एवं सिक्ख धर्म के बारे में मनोज सोनी ने विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का सबको आह्वान किया।
इस अवसर पर पंकज केसरवानी, ओमकार साहू, संतोष सोनी, बसंत कुमार, सुरकेश सिंह, हिमांशु वर्मा आदि उपस्थित रहे।