कौशाम्बी पुलिस लाइन में अपराध संगोष्ठी का हुआ आयोजन,नए BNS,BNSS कानून के बारे में दी गई जानकारी

कौशाम्बी,

कौशाम्बी पुलिस लाइन में अपराध संगोष्ठी का हुआ आयोजन,नए BNS,BNSS कानून के बारे में दी गई जानकारी,

यूपी के कौशाम्बी पुलिस लाइन में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपराध गोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें नए कानून BNS,BNSS व भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में विधिक एवं व्याहारिक जानकारी दी गई।

ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत अभियोगों का चिन्हीकरण करते हुए गुणवत्ता पूर्वक विवेचना निस्तारित कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रभावी पैरवी करते हुए अपराधियों को त्वरित सजा दिलाए जाने तथा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत प्रमुख चौराहों/स्थानों पर कैमरे लगाकर निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया।

IGRS के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए त्वरित व गुणवत्ता परक समयबद्ध निस्तारण पर जोर दिया गया। अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से डीजी परिपत्रों के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए माफिया/गैंग/हिस्ट्रीशीटरों/अन्य अपराधियों का सत्यापन करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

आगामी सर्दियों के दौरान रात्रि में पशु चोरी/नकबजनी/लूट आदि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि में पिकेट, गस्त व बैरियर लगाकर चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद प्रयागराज में आगामी महाकुंभ मेला के दौरान जनपद कौशाम्बी में सुगम यातयात व्यवस्था, डाइवर्जन तथा पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कार्य योजना बनाकर निरन्तर अभ्यास किए जाने पर बल दिया गया।

कार्यशाला में अलग अलग बिन्दुओं पर एएसपी  तथा सभी सीओ द्वारा भी विधिक जानकारी देते हुए उपस्थित पुलिस कर्मियों को शिक्षित/प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी, हल्का प्रभारी व थाने से आए हुए अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor