कौशाम्बी,
DAP यूरिया,धान बिक्री और नहरों में पानी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे सकिपा कार्यकर्ता, प्रदर्शन और नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में बुधवार को जिले के किसानो एवं आम जनता की समस्यायों को लेकर जिला मुख्यालय मंझनपुर में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया गायबऔर जमकर नारेबाजी कर जिला प्रशासन को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।सौंपे गए ज्ञापन में किसानो को समितियों से भरपूर मात्रा में डीएपी उपलब्ध कराने, क्रय केंद्रों पर किसानो से सभी प्रजाति के धान क्रय करने एवं जिले की सभी सूखी नहरों एवं रजबहों में टेल तक जलापूर्ति करने जैसी सात मांगे शामिल थीं।
बुधवार को समर्थ किसान पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय मंझनपुर में एकत्रित हुए और बैठक की। बैठक में किसानो को समितियों से डीएपी न मिलने, क्रय केंद्रों पर किसानो से सभी प्रजाति के धान न क्रय किए जाने एवं नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने जैसी समस्यायों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन कौशांबी किसानो एवं आम जनता की समस्यायों की अनदेखी कर रहा है जिससे जिले के किसान एवं आम जनता परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि किसानो को समितियों से डीएपी नाही मिल रही है, क्रय केंद्रों पर किसानो को धान बिक्री करने पर परेशान होना पड़ रहा है और पलेवा के समय नहरें सूखी हैं, जिससे रबी की बुवाई पिछड़ रही है। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि जिले के किसानो एवं आम जनता की समस्यायों की अनदेखी हुई तो समर्थ किसान पार्टी आंदोलन करेगी।
इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने अजय सोनी की अगुवाई में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर डीएम को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम न्यायिक प्रबुद्ध सिंह को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में जनपद की सभी समितियों से किसानो को भरपूर मात्रा में डीएपी उपलब्ध कराने, धान क्रय केंद्रों पर किसानो से सभी प्रजाति के धान क्रय करने, सुखी नहरों एवं रजबहों में टेल तक जलापूर्ति करने, श्रीराम वन गमन पथ के निर्माण की जद में आ रहे टेंवा जैसे अन्य बाजारों के मकान, दुकान ध्वस्तीकरण पर उनके स्वामियों को समुचित मुआवजा देने, जिले में सिंचाई बंधु की मासिक बैठक कराने और सिराथू ब्लॉक के ग्राम उदहिन बुजुर्ग समेत जिले के तमाम गांवो में निर्माणधीन जल जीवन मिशन की पानी टंकियों के निर्माण कार्य जल्द पूरा कराकर उन्हें चालू कराए जाने जैसी मांगे शामिल थीं।ज्ञापन स्वीकार करते हुए एडीएम ने सभी संबंधित मांगों पर समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर मुन्ना तिवारी, सुरजीत वर्मा, भगवानदास वर्मा, बद्री प्रसाद प्रजापति, रायेश यादव, राकेश विश्वकर्मा, राजेश गौतम, भैरवदीन, जुम्मन अली, मीना देवी, राम दुलारी, सियारानी, सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।