कौशाम्बी,
महिला राफ्टिंग एवं जागरूकता अभियान – 2024 का हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में रविवार को सुबह कुबरी (कड़ाधाम) गंगा घाट कौशाम्बी उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों के साथ विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।प्रारंभ में महिला राफ्टिंग टीम ने शक्तिपीठ मां शीतला कड़ाधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की।इसके बाद राफ्टिंग टीम ने कड़ाधाम कस्बे में यूबीएस कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों और नागरिकों के बीच जल प्रदूषण और गंगा नदी में उनके खतरों के बारे में व्याख्यान, शपथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें लगभग 350 विद्यार्थियों, शिक्षकों और नागरिकों ने प्रतिभाग किया।
इसके अलावा राफ्टिंग टीम और लगभग 400 छात्र, यूबीएस कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक, स्थानीय पुलिस और नागरिकों ने कड़ाधाम कस्बे से कुबरी गंगा घाट तक प्रभात फेरी लगाई और समाज में महिला सशक्तिकरण और स्वच्छ गंगा और निर्मल गंगा, प्रदूषण मुक्त गंगा का संदेश दिया। कुबरी गंगा घाट पर सफाई अभियान चलाया गया और भारी मात्रा में कचरा एकत्र किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि अजय सोनी जिला पंचायत सदस्य का स्वागत मनोज सुंदरियाल द्वितीय बीआईएटी ने किया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने महिला राफ्टर्स से बातचीत की तथा उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। उन्होंने चल रहे महिला अभियान के बारे में भी जानकारी दी तथा संबोधित किया। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को मनोज सुंदरियाल द्वितीय ने टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कुबरी गंगा घाट कड़ाधाम से अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने बीएसएफ एवं एनएमसीजी द्वारा की गई इस महान पहल की सराहना भी की।
इस दौरान नीलेश साहू प्रबंधक यूबीएस कॉन्वेंट स्कूल कड़ाधाम, अवधेश विश्वकर्मा सीओ सिराथू, विनय पांडे अध्यक्ष गंगा गोमती संस्थान, वीरेंद्र फौजी नगर पालिका अध्यक्ष, डीएफओ वन, थाना प्रभारी कोखराज, विकास कुमार एसी, सुबोध कुमार एसीएमओ, ग्रामीण/नागरिक, छात्र और मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे।