डीएम ने गलत मीटर रीडिंग/ओवर बिलिंग की शिकायतों की जॉच कराकर तत्काल कार्यवाही करने के दिये निर्देश,जिले में नहीं रुकने वालो पर होगी कार्रवाई

कौशाम्बी,

डीएम ने गलत मीटर रीडिंग/ओवर बिलिंग की शिकायतों की जॉच कराकर तत्काल कार्यवाही करने के दिये निर्देश,जिले में नहीं रुकने वालो पर होगी कार्रवाई,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एनआईसी (वासवदत्ता) सभागार में जनपद के विद्युत विभाग के अधिकारियों/ए0ई0 एवं जे0ई0 के साथ ओवर बिलिंग, गलत मीटर रीडिंग की लगातार प्राप्त हो रहीं शिकायतों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की।

बैठक में डीएम ने समस्त जे0ई0/ए0ई0 को निर्देशित करते हुए कहा कि मीटर रीडरों की लगातार मॉनीटरिंग की जाय, जो भी गलत कार्यों में लिप्त पाया जाय, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्त की जाय। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को किसी भी दशा में परेशान न किया जाय।

उन्होंने कहा जिस किसी भी व्यक्ति की मीटर सम्बन्धित या ओवर बिलिंग सम्बन्धी शिकायतें प्राप्त हों, उसकी जॉच कराकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निरीक्षण अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त जे0ई0/ए0ई0 जनपद में ही निवास करते हैं या नहीं उसकी जानकारी प्राप्त कर जो जनपद में निवास करते हुए नहीं पाये जाते हैं, उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए एरच0आर0ए0 एवं वेतन रोका जाय।

उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आम जनता से अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि जहॉ कहीं पर भी बिद्युत समस्या सम्बन्धी कार्य होना हो, इसके लिए विद्युत कटौती होनी हो, उसकी जानकारी वहॉ के नागरिकों को पहले से ही दे दी जाय, जिससे उन्हें जानकारी हो कि विद्युत कब से कब तक कटौती की जायेंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी जे0ई0/ए0ई0 का फोन स्विच-ऑफ नहीं होना चाहिए, लोगों की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं को सुनकर उनकी समस्या का निस्तारण अवश्य करें।

इस अवसर पर निरीक्षण अभियंता विद्युत एवं अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor