कौशाम्बी,
पुलिस ने वध के लिए ले जा रहे मवेशियों से भरे कंटेनर ट्रक को पकड़ा,27 मवेशी बरामद,ट्रक चालक अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले की पुलिस ने ठूंस ठूंस कर भरे हुए मवेशियों से भरे कंटेनर को पकड़ा है,पुलिस ने कंटेनर ट्रक से 27 भैंस को बरामद किया है,पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को भी पकड़ा है,यह मवेशी वध के लिए उन्नाव ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है जहा मुखबिर की सूचना पर सैनी कोतवाली पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा है,ट्रक में भैंसों को ठूंस ठूंस कर भरकर वध एक लिए स्लाटर हाउस ले जाया जा रहा था,पुलिस ने ट्रक चालक को अरेस्ट कर लिया और ट्रक से 27 भैंस को बरामद किया है।पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया और पशु तस्करों की तलाश में जुट गई है।