कौशाम्बी,
कौशाम्बी में नकली मोबिल ऑयल बिक्री को लेकर छापेमारी,139 डिब्बे नकली मोबिल बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कैस्ट्रॉल कम्पनी के नकली मोबिल ऑयल की बिक्री की सूचना पर कंपनी के लीगल मैनेजर ने पुलिस के साथ छापेमारी की है,कंपनी के लीगल मैनेजर और पुलिस की टीम ने नकली कम्पनी का मोबिल आयल बरामद किया है।ऑटो पार्ट्स की दुकान में नकली मोबिल आयल की बिक्री की जा रही थी। पुलिस और कम्पनी के मैनेजर की टीम ने मौके से 139 डिब्बा नकली मोबिल बरामद किया है।जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।
सैनी थाना क्षेत्र के अझुवा कस्बे में अभिषेक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर कैस्ट्रॉल कंपनी का नकली मोबिल ऑयल की बिक्री की जा रही थी,मंगलवार को कंपनी के लीगल मैनेजर ने पुलिस के साथ छापेमारी की और दुकान से 139 डिब्बे कैस्ट्रॉल कंपनी का नकली मोबिल ऑयल बरामद किया है।कंपनी के लीगल मैनेजर ने पुलिस को लिखित रूप से शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।