खाद की समस्या को लेकर सकिपा ने किया सहकारिता कार्यालय का घेराव,प्रदर्शन और नारेबाजी कर ए आर कोऑपरेटिव को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

डीएपी खाद की समस्या को लेकर सकिपा ने किया सहकारिता कार्यालय का घेराव,प्रदर्शन और नारेबाजी कर ए आर कोऑपरेटिव को सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में पार्टी के नेता अजय सोनी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डीएपी की समस्या के समाधान को लेकर जिला सहकारिता कार्यालय मंझनपुर का घेराव किया और प्रदर्शन, नारेबाजी कर ए आर कोऑपरेटिव राजेंद्र प्रसाद को एक पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में जिले की समितियों में डीएपी उपलब्ध नही कराए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल जिले की समितियों में डीएपी उपलब्ध कराने एवं समितियों से किसानो को भरपूर मात्रा में डीएपी वितरित किए जाने की मांग की गई।

समर्थ किसान पार्टी के तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो ने सोमवार को पार्टी कार्यालय मंझनपुर में मासिक बैठक की। बैठक में किसानो को डीएपी नही मिलने का मुद्दा छाया रहा। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पूरे जिले में डीएपी नही मिलने से किसान परेशान हैं। बार बार मांग करने पर भी सहकारिता विभाग डीएपी उपलब्ध कराने में हीलाहवाली कर रहा है जिससे किसानो की रबी मौसम की बुवाई पिछड़ रही है, जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

जिसके बाद पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता, पदाधिकारी मंझनपुर विकास भवन स्थित सहकारिता कार्यालय पहुंचे और कार्यालय घेराव किया और प्रदर्शन, नारेबाजी कर ए आर कोऑपरेटिव राजेंद्र प्रसाद को एक पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में जिले की समितियों जैसे मानपुर गौरा, उदहिन, समसाबाद आदि में डीएपी उपलब्ध कराने, सभी छोटे, बड़े किसान काश्तकारों को उनकी जरूरत भर उन्हे डीएपी उपलब्ध कराने, डीएपी की अवैध बिक्री रोकने, समितियों के सचिवों द्वारा कुछ खास लोगों को अधिक मात्रा में डीएपी उपलब्ध कराने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने और मानपुर गौरा उदहिन खुर्द समिति सहित जिले की कई सचिव विहीन समितियों में नियमित सचिवों की नियुक्ति करने जैसी मांगे शामिल थीं।

इस अवसर पर पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही जिले की सभी समितियों से किसानो को भरपूर मात्रा में डीएपी उपलब्ध नही वितरित की गई तो समर्थ किसान पार्टी आंदोलन करेगी। ज्ञापन स्वीकार करते हुए ए आर कोऑपरेटिव राजेंद्र प्रसाद ने जल्द ही समुचित मात्रा में डीएपी उपलब्ध कराने का कार्यक्रताओं को आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर सुरजीत वर्मा, मुन्ना तिवारी, बद्री प्रसाद प्रजापति, रोहित सोनी, बिनोद सरोज, मुन्ना पटेल, राम शंकर यादव, फूलचंद्र लोधी, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor