कौशाम्बी,
डीएम ने की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक,कई कॉलेज के वेतन रोकने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में डीएम ने आधार प्रमाणीकरण/डीबीटी प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान आदर्श इंटर कॉलेज सराय अकिल, दिलीप सिंह इंटर कॉलेज बाकरगंज, कृषक इंटर कॉलेज हिनौता एवं महेश्वरी आलमचन्द्र इंटर कॉलेज मूरतगंज के प्रधानाचार्यों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दियें।
जिन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बेरिफिकेशन का कार्य पूर्ण नहीं है, वहॉ के प्रधानाध्यापकों को डीएम ने शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। उन्होंने परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 परीक्षा के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध विस्तृत समीक्षा करते हुए छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दियें हैं।
डीएम ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान सभी ई0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि 19 पैरामीटर के तहत प्राथमिक, कम्पोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कराये जा रहें मरम्मत कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण करायें।
उन्होंने मिड्डे-मील की समीक्षा के दौरान कहा कि एमडीएम में किसी भी ब्लॉक की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय के रजिस्टर को डिजिटल मेनटेन किया जाय, निरीक्षण के दौरान रजिस्टर डिजिटल मेनटेन न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह पैरेन्ट्स मीटिंग बुलाई जाय, िजसमें खण्ड शिक्षाधिकारी उपस्थित रहकर अभिभावकों को जागरूक करें कि अपनो बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी विद्यालय जर्जर अवस्था में न रहें, इसके साथ ही खण्ड विकास अधिकारी भी लगातार इसकी मॉनीटरिंग करते रहें।
इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव, बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं डायट प्राचार्य सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।