तीन चरणों में लागू होगी बिजली बिल बकाया जमा करने के लिए एकमुश्त समाधान योजना,अधिभार में मिलेगी छूट

कौशाम्बी,

तीन चरणों में लागू होगी बिजली बिल बकाया जमा करने के लिए एकमुश्त समाधान योजना,अधिभार में मिलेगी छूट,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सभी विद्युत केंद्रों एवं फीडरों में तीन चरणों में बिजली का बकाया बिल  जमा करने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू हो रही है,जिले के उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना लागू होने से अधिभार में छूट मिलेगी। योजना का प्रथम चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024, दूसरा चरण 01 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 और तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक लागू होगा।

अधिशाषी अभियंता रामहरि ने बताया कि योजना के अंतर्गत विलंबित भुगतान अधिभार में छूट का लाभ लेने के लिए पात्र उपभोक्ता को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए उपभोक्ता को 30 सितंबर 2024 तक के मूल बकाया की 30 प्रतिशत धनराशि पंजीकरण के समय जमा करनी होगी। विभागीय उपखंड कार्यालय, कैश काउंटर अथवा जन सेवा केंद्र के माध्यम से पात्र उपभोक्ता पंजीकरण कर सकेंगे।

यह योजना जल्दी आएं एकमुश्त भुगतान कर लाभ पाए के सिद्धांत पर आधारित है। योजना में उपभोक्ता को प्रथम चरण में एकमुश्त भुगतान करने पर सबसे अधिक लाभ मिलेगा। एकमुश्त भुगतान करने में विलंब अथवा किश्तों में भुगतान करने पर उपभोक्ता को मिलने वाली छूट की धनराशि समय व चरण के साथ कम होती जाएगी।

पंजीकरण कराने के उपरांत 30 दिवसों के अंदर वर्तमान विद्युत बिल के साथ शेष बकाया विद्युत बिल का पूर्ण भुगतान करना होगा। एकमुश्त भुगतान करने के लिए पंजीकृत उपभोक्ता की ओर से निर्धारित अवधि में विद्युत बिल का पूर्ण भुगतान नहीं किया जाता है तो उपभोक्ता डिफाल्टर हो जाएंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor