कौशाम्बी
शासन के निर्देश पर कौशाम्बी डीएम अमित कुमार सिंह का ट्रांसफर किया गया है ,जिसके बाद कौशाम्बी में तैनात किए गए नवागत डीएम सुजीत कुमार ने कौशाम्बी पहुचकर पद भर ग्रहण कर लिया है।नवागत डीएम सुजीत कुमार 2010 बैच के आईएएस हैं और इससे पूर्व यह सीईओ यूपी ग्रामीण सड़क अभियंत्रण के पद पर तैनात रहे है।