जनपद की पहली ई मीटिंग गूगल मीट से हुई सम्पन्न

कौशाम्बी

कौशाम्बी जिले के विकास खण्ड मूरतगंज के प्रा०वि०/उ०प्रा०वि० अरईसुमेरपुर वि०खं०-मूरतगंज की ई मेंटरिंग डायट मेंटर विवेक कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विशिष्ट अतिथि डॉ०कौशलेन्द्र डायट मेंटर चायल व डायट प्रवक्ता धीरज सिंह रहे। मीटिंग का संचालन एआरपी बृजेश पाण्डेय ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० दिलीप तिवारी ने मिशन प्रेरणा अन्तर्गत शिक्षा की नवीन गतिविधियों पर चर्चा करते हुई ई पाठशाला फेज-4 का सर्वाधिक लाभ बच्चों को कैसे दिलाया जाए व सामुदायिक सहभागिता के द्वारा प्रेरणा सारथी का चयन व बच्चों के साथ समन्वय कैसे सहज व सरल तरीके से स्थापित किया जाए पर विचार साझा किया। डायट मेंटर चायल द्वारा मूरतगंज टीम एसआरजी/एआरपी/संकुल शिक्षक के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए शिक्षकों में प्रेरणा का संचार किया। पूर्व नियोजित कार्यक्रम ई मेंटरिंग हेतु क्रमश: एआरपी बृजेश पाण्डेय द्वारा प्रा०वि० व विवेक श्रीवास्तव डायट मेंटर द्वारा उ०प्रा०वि० अरईसुमेरपुर की ई मॉनिटरिंग की गई व कार्यों के प्रति संतुष्टि प्रकट की गई। साथ ही और अच्छे परिणाम हेतु निरंतर कार्य करने की प्रेरणा दी गई। एआरपी बृजेश पाण्डेय द्वारा प्रेरणा सारथी को उनके कर्तव्य निर्वहन हेतु शिक्षक की सहभागिता पर व संकुल शिक्षक नरेश कुमार द्वारा अधिक से अधिक संख्या में प्रेरणा ऐप/दीक्षा/रीडएलांग/टॉप पैरेंट/सम्पर्क बैठक ऐप के इंस्टालेशन पर विचार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रा०वि०/उ०प्रा०वि०अरईसुमेरपुर के प्रधानाध्यापकों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। इस गूगल मीट में दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुचिता कुशवाहा सत्य नारायण यादव, अलका, निकिता केशरवानी, रितिका,रामकरन,आमिर उबैद,व मालती कुशवाहा सहित शतप्रतिशत शिक्षकों/शि०मि०ने प्रतिभाग किया। गूगल मीट का समापन अध्यक्षता कर रहे डायट मेंटर विवेक कुमार श्रीवास्तव के ओजस्वी संवाद जो कि पूरे मिशन प्रेरणा को आच्छादित करने वाला रहा के साथ ही धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor