कौशाम्बी में छिटपुट घटनाओं के बीच शाम 6 बजे तक 64.32 फ़ीसदी हुआ मतदान

कौशाम्बी

यूपी के कौशांबी में छिटपुट घटनाओं के बीच शाम 6 बजे तक 64.32 फ़ीसदी मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली है। मतदान को लेकर डीएम एवं एसपी ने पहले से ही कमर कस ली थी। कौशांबी के अलावा प्रयागराज, प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर से पुलिस के जवान और कर्मचारी लगाए गए थे। जिले के 1737 बूथों पर सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई थी। इसके अलावा 337 संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। इतना ही नहीं इन केंद्रों पर दो कंपनी पीएसी के जवान भी लगाए गए थे। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया था कि कोरोना प्रोटोकॉल का तहत मतदान कराया जाए। लेकिन ठीक इसके विपरीत कौशांबी में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। अधिकतर मतदान केंद्रों में प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए लोग दिखाई दिए। कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा था। डीएम अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिले में शांतिपूर्वक तरीके से मतदान हुआ है। कहीं पर भी कोई विवाद की बड़ी वारदात नहीं हुई। कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन कराया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor