कौशाम्बी,
जम्मू में आतंकवादी हमले के विरोध में विहिप ने प्रदर्शन कर फूंका आतंकवाद का पुतला,जुलूस निकाल जताया विरोध,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय पर जम्मू कश्मीर मे बस यात्री पर आतंकी हमले के विरोध मे विहिप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला फूंका। आतंकी हमले मे यात्रियो के मौत से विहिप नेता व कार्यकर्ता बेहद आक्रोशित है।विहिप कार्यकर्ताओ ने जुलूस निकाल मंझनपुर चौराहे पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। विहिप नेताके ने कहा भारत सरकार को आतंकवाद पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए कार्यवाही करना चाहिए।
जिला मंत्री विहिप नीलमणि त्रिपाठी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी कटरा से शिवखोड़ी जाते समय 9 जून को हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जिहादी आतंकवादियों का कायराना हमला सामने आया। जिसमें 10 निर्दोष हिंदू तीर्थयात्री मारे गए। इस घटना से देश वासी घटना को लेकर जनता में तीव्र आकोष फैला हुआ है।
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद एक आशा की ज्योति जागी है, लेकिन लगता है कि उग्रवादियों का मनोबल अभी काम नहीं हुआ है। हिंदुओं को चिन्हित कर उनकी हत्या की जा रही है। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश की नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार की दुस्साहसिक साहसिक घटना करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरोध में पुतला फूंका गया और विरोध जताते हुए नारेबाजी की गई है। इस दौरान देश के राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी के जरिए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा गया। जिसमें मांग की गई है कि भारत सरकार अब आतंकवादियों पर प्रभावी कार्यवाही कर आतंक की नर्सरी को समाप्त करें।