अस्पताल में डिलीवरी के दौरान जच्चा बच्चा की मौत,परिजनों न  लगाया लापरवाही का आरोप,डीएम के आदेश पर हॉस्पिटल किया गया सील

कौशाम्बी,

अस्पताल में डिलीवरी के दौरान जच्चा बच्चा की मौत,परिजनों न  लगाया लापरवाही का आरोप,डीएम के आदेश पर हॉस्पिटल किया गया सील,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक निजी हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान जच्चा बच्चा की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ है। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत आपरेशन करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित परिजनों की शिकायत और डीएम मधुसूदन हुल्गी के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि बगैर रजिस्ट्रेशन के हॉस्पिटल संचालित है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया।

मामला चरवा थाना क्षेत्र एवं कस्बा के न्यू उन्नति हॉस्पिटल का है,जहा एक महिला की डिलीवरी के दौरान गलत इलाज और ऑपरेशन के चलते महिला और उसके मासूम बच्चे की मौत हो गई,शिकायत के बाद डीएम ने घटना का संज्ञान लिया और हॉस्पिटल की जांच कराई।डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि हॉस्पिटल को सील कर सीएमओ से डेथ ऑडिट रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे एफआईआर दर्ज कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव के रहने वाले राजेन्द्र कुमार अपनी पत्नी सोनी देवी का डिलीवरी करवाने के लिए चरवा के न्यू उन्नति हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां रात 8 बजे ऑपरेशन से बच्चे की डिलीवरी करवाई गई। ऑपरेशन गलत होने से पहले बच्चा मर गया। इसके बाद सुबह तक महिला की भी हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद डॉक्टर ने रेफर कर दिया। परिजन महिला को ले जाने की तैयारी की कर रहे थे कि मौत हो गई। जच्चा बच्चा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor