भरवारी में सरकारी भूमि पर कब्जे की नीयत से कुएं के पास गोबर का ढेर लगा रहे लोग,आस्था के केंद्र कुएं पर महिलाएं करती है पूजा,लोगो में आक्रोश

कौशाम्बी,

भरवारी में सरकारी भूमि पर कब्जे की नीयत से कुएं के पास गोबर का ढेर लगा रहे लोग,आस्था के केंद्र कुएं पर महिलाएं करती है पूजा,लोगो में आक्रोश,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 17 सरजूदास नगर खलीलाबाद शिवमन्दिर चौराहे के सामने गली मे सरकारी भूमि है, जिस पर एक पक्का कुंआ जो वर्षो पुराना स्थित है,जो हिन्दू धर्म के लोगो के आस्था से जुडा हुआ है ,यहां शादी विवाह मे लोग मिट्टी लेने जाते है ,कुआं के चारो तरफ मुहल्ले के लोगो के द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे की नीयत से गोबर फेंक फेंक कर पाट दिया गया है,जिससे लोगो को असुविधा हो रही है।

इसी भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 2008-09 एक सामूहिक शौचालय बनाया गया था, उसे भी कब्जे की नीयत से लोगो ने तोड कर ध्वस्त कर दिया, जिसमे तीन सीट की शौचालय व एक स्नान घर समरसेवल सहित बना था ,जो गांव के लोगो को शादी विवाद आदि मे उपयोग मे आता था, अब वह जगह मात्र बची है,लेकिन उस जगह पर गोबर का ढेर लगाया हुआ है, जो बारिश के समय मे बह कर स्थानीय लोगो के दरवाजे पर गंदगी इकट्ठा हो जाती है  वही दूसरी तरफ इसी भूमि के भाग में तालाब नुमा गड्ढा है जिस मे मुहल्ले के तकरीबन दो दर्जन घरो का पानी बह कर जाता है,उस पर भी लोग कूडा गोबर आदि फेंक पाट रहे है ।तालाब पट जाने से घरो के पानी निकलने की समस्या बढ जायेगी।

स्थानीय लोगो ने नगर पालिका के ईओ रामसिंह को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त कराने की गुहार लगाई है,इस दौरान प्रदीप पटेल, देवनरायन पटेल ,रामधन, श्याम लाल, छंगू लाल ,मिलन कुमार ,दिनेश पटेल आदि ने नगर पालिका के ईओ और डीएम से कब्जा समाप्त कराने और मदद करने की गुहार लगाई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor