देशभर से आये 45 कांग्रेसी नेताओं को राहुल गाँधी ने सिखाए राजनीति के गुर,कौशाम्बी से तमजीद अहमद भी रहे शामिल

कौशाम्बी,

देशभर से आये 45 कांग्रेसी नेताओं को राहुल गाँधी ने सिखाए राजनीति के गुर,कौशाम्बी से तमजीद अहमद भी रहे शामिल,

कांग्रेस पार्टी की विचारधारा पर आधारित तीस दिन की ट्रेनिंग मे राहुल गाँधी ने देश भर से आये 45 नेताओं को राजस्थान के समोद पहुँच कर करीब तीन घंटे तक राजनीति की ट्रेनिंग दी और जुजित्सु अभ्यास के जरिये भी राजनीति के गुर सिखाये। इस बेहद महत्वपूर्ण ट्रेनिंग मे कौशाम्बी जिले से कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पार्टी के प्रवक्ता तमजीद अहमद भी शामिल रहे।

विदित रहे इस ट्रेनिंग मे यूपी से तीन लोग शामिल रहे।उनको बधाई देते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी ने कहा कि ये पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है कि इस ट्रेनिंग मे कौशाम्बी को भी प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला और उन्होंने उम्मीद जताई इससे कौशाम्बी जिले के और कार्यकर्ताओं को भी फ़ायदा मिलेगा। वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी ने कहा पार्टी ने युवाओं को हमेशा बढ़ाने का काम किया है और पूरी कौशाम्बी के कांग्रेसियों को इसका गर्व है।

बधाई देने वालों मे अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सरवर आलम, सुनील शुक्ला, भारत गौतम, राम मिलन पासी, सत्यवंत पटेल, सावित्री देवी, नदीम अहमद, वसीम तुर्क, अमित साहू आदि लोग शामिल रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor