कौशाम्बी में तेज रफ्तार का कहर: टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की हुई मौत, मचा कोहराम

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में तेज रफ्तार का कहर: टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की हुई मौत, मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई,घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी गांव के पास की है जहा छोगरियन का पुरवा के रहने वाले प्रेम चन्द्र पुत्र पंचम लाल 25 वर्ष चचेरे भाई कक्कू पुत्र शिव दानी लाल के साथ एक बाइक पर सवार होकर दोनों सराय अकिल थाना क्षेत्र के लाहुर पर रिश्तेदारी में जा रहे थे, बताया जा रहा है कि बाइक सवार जैसे ही मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी स्थित महाबली मंदिर के पास पहुंचे हैं। वैसे ही तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से बाइक पलट गई। जिसमें प्रेम चन्द्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने कक्कू को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही बदहवास हालत में परिजन मंझनपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मृतको क़ो देख कर कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor