भवन्स मेहता विद्याश्रम में सात दिवसीय शिशिरोत्सव का होगा आयोजन,इंफोसिस फाउंडेशन बैंगलुरु और भारतीय विद्या भवन करेगा आयोजित

कौशाम्बी,

भवन्स मेहता विद्याश्रम में सात दिवसीय शिशिरोत्सव का होगा आयोजन,इंफोसिस फाउंडेशन बैंगलुरु और भारतीय विद्या भवन करेगा आयोजित,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता विद्याश्रम परिसर में सात दिवसीय शिशिरोत्सव का आयोजन किया जाएगा,यह आयोजन भारतीय विद्या भवन और इन्फोसिस फाउंडेशन बैंगलुरु के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है,यह पहला ऐसा मौका है जो भरवारी कस्बे में आयोजित किया जाएगा।इस सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जस्टिस सुधीर नारायण की पेंटिंग्स की एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

भवन्स मेहता विद्याश्रम के डायरेक्टर डॉक्टर संदीप सक्सेना ने प्रेस वार्ता कर बताया कि भारतीय विद्या भवन और इन्फोसिस फाउंडेशन बैंगलुरु के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय शिशिरोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें साथ दिनों में कुल 21 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है,इस कार्यक्रम में इन्फोसिस फाउंडेशन द्वारा चयनित एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेंगे।

इस कार्यक्रम को आयोजित किए जाने के लिए इंफोसिस फाउंडेशन बैंगलुरु और भारतीय विद्या भवन द्वारा भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी को मौका दिया गया है,जिसे भवंस मेहता महाविद्यालय और भवंस मेहता विद्याश्रम के प्रिंसिपल और अध्यापकों की टीम द्वारा सकुशल संपन्न करने के लिए तैयारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलने वाले इस शिशिरोत्सव कार्यक्रम में देश विदेश के अतिथियों एवं भारतीय विद्या भवन और इन्फोसिस फाउंडेशन के पदाधिकारियों का आगमन होगा।यह कार्यक्रम दोपहर में 2 बजे से शाम को 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।इस कार्यक्रम का you tube पर लाइव प्रश्न किया जाएगा, कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को एक बढ़िया प्लेटफार्म मिलेगा,जिससे उनकी प्रतिभा को देश विदेश के लोग भी देख सकेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor