राम वन गमन मार्ग निर्माण के चलते गाँव का मुख्य रस्ता बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

कौशाम्बी,

राम वन गमन मार्ग निर्माण के चलते गाँव का मुख्य रस्ता बंद होने से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्का जाम,

यूपी के कौशाम्बी जिले मे गाँव के सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को गाँव के बगल से गुजर रही रामवन गमन मार्ग निर्माण का विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप है। कि रामवन गमन मार्ग निर्माण में मानक की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है रामवन गमन मार्ग निर्माण में लगे पीएनसी कम्पनी के अधिकारी व कर्मचारी अपनी मनमर्जी के अनुसार के काम कर रहे है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर असवा का है जहा के पूर्व प्रधान अरविन्द गौतम, अभिषेक त्रिपाठी, दूजे लाल प्रजापति, सुरेश प्रजापति , छोटे पासी, शुकरू सहित सैकड़ों लोगों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करते हुए पीएनसी के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि रामवन गमन मार्ग निर्माण मे गाँव का मुख्य मार्ग बंद हो रहा है, ग्रामीणों ने चक्का जाम करते हुए पीएनसी के अधिकारियों से मांग की है उनके निकलने व आने जाने के लिए सड़क निर्माण कराने वाली संस्था एक छोटा सा अंडर पास पुल बना दे ताकि ग्रामीणों को निकलने में कोई दिक्कत न हो। साथ ही स्कूली छात्र/छात्राओं को गाँव में ही स्थित प्राइमरी स्कूल जाने के लिए आधा किलोमीटर का चक्कर न लगाना पड़े । नही तो छोटे छोटे गाँव के बच्चे स्कूल कैसे जायेंगे।

राम वन गमन मार्ग निर्माण में लगी कम्पनी के अधिकारियों के निर्माण के अनुसार जो पुल गाँव से निकाला जा रहा है। उससे गाँव का मुख्य मार्ग बंद हो रहा है। जिसके बंद होने से ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयाँ होंगी ।यह सब मांगों को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर रखा था। सड़क जाम होने की सूचना पर दोपहर बाद कानूनगो, क्षेत्रीय लेखपाल सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों ग्रामीणों को समझाने के बाद किसी तरह चक्का जाम खुलवाया।

हालांकि कि मौके पर पहुँचें राजस्व विभाग‌ के अधिकारी भी कोई निष्कर्ष न निकाल‌ सके। सिर्फ़ चक्का जाम हटवाकर रास्ता खुलवा दिया। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor