शिशिरोत्सव कार्यक्रम में बेहतरीन् गजल एवं कवि सम्मेलन की प्रस्तुति ने दर्शकों का मोहा मन

कौशाम्बी,

शिशिरोत्सव कार्यक्रम में बेहतरीन् गजल एवं कवि सम्मेलन की प्रस्तुति ने दर्शकों का मोहा मन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में सात दिवसीय शिशिरोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि निदेशक संदीप सक्सेना एवं संयुक्त निदेशक भारतीय विद्या भवन बंगलूरू नागालक्ष्मी के द्वारा मां सरस्वती के माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत गजल गायक भूपेंद्र शुक्ला एवं ग्रुप से शुरुआत हुई।गजल गायक की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित समस्त दर्शकों का मन मोह लिया।प्रस्तुति के दौरान मेहता ऑडिटोरियम दर्शकों की तालियों से गूंज उठा।

इसके पश्चात भजन गायिका पूजा पाण्डेय ने अनेकों बेहतरीन भजन प्रस्तुत करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।कार्यक्रम की अगली कड़ी में कवि सम्मेलन कुमार विकाश,कवि शिवम भगवती,आशीष कविगुरु,लवलेश यदुवंशी एवं योगिता सिंह के ग्रुप के बेहतरीन प्रदर्शन ने दर्शकों को ताली बजाने में मजबूर कर दिया।कार्यक्रम का सजीव चित्रण भवंस मेहता विद्याश्रम यू ट्यूब चैनल,भारतीय विद्या भवन बंगलुरू एवं अनेक टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान लगातार लाइव रहता है।कार्यक्रम को देखने के लिए भरवारी एवं आस पास के ज्यादातर लोग विद्याश्रम के मेहता ऑडिटोरियम में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं।

भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी के ऑडिटोरियम में इन्फोसिस फाउंडेशन बैंगलोर एवं भारतीय विद्या भवन द्वारा संयुक्त रूप से 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक चलने वाले सात दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरा दिवस का कार्यक्रम अपने निर्धारित समय के अनुसार सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में समस्त कलाकारों ने कार्यक्रम में आए हुए क्षेत्र भर के समस्त अतिथियों का निदेशक संदीप सक्सेना एवं प्रधानाचार्य अनिल मिश्र ने धन्यवाद देते हुए कल होने वाला कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor