कौशाम्बी जिले के सांगठनिक 15 मण्डल अध्यक्ष के चुनाव के आवेदन को लेकर जिला चुनाव अधिकारी लखनऊ बैठक को हुए रवाना

कौशाम्बी,

कौशाम्बी जिले के सांगठनिक 15 मण्डल अध्यक्ष के चुनाव के आवेदन को लेकर जिला चुनाव अधिकारी लखनऊ बैठक को हुए रवाना,

यूपी के कौशाम्बी जनपद के भारतीय जनता पार्टी के 15 सांगठनिक मण्डल में पार्टी द्वारा निर्धारित समय तक मण्डल अध्यक्ष पद के लिए प्राप्त आवेदन को लेकर जिला चुनाव अधिकारी शिवशंकर सिंह व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता संगठनात्मक बैठक लखनऊ के लिए रवाना हो गए है।

मण्डल अध्यक्ष चुनाव के लिए मण्डल वार आवेदन इस प्रकार हैं। मंडल सिराथू में 09, कसिया में 04, कड़ा में 08, झुवा में 08, मंझनपुर में 04, करारी में 06, म्योहर में 04, कौशाम्बी में 07, सरसंवा में निर्विरोध ,पश्चिम शरीरा में 08, चायल में 07 ,नेवादा में 07, मूरतगंज में 11 और काजू मंडल में 07 व जिला प्रतिनिधि के लिए प्रत्येक मण्डल से एक एक आवेदन प्राप्त हुए है, सर्वसम्मति के बाद मण्डल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि की घोषणा की जाएगी।

बैठक में दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य,आशीष केसरवानी बच्चा मौजूद रहे।उक्त जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र साहू ने दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor