डीएम ने PCS परीक्षा-2024 के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र-करारी इंटरमीडिएट कॉलेज का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा,दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने PCS परीक्षा-2024 के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र-करारी इंटरमीडिएट कॉलेज का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा,दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा-2024 के दृष्टिगत जनपद में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों में से करारी इंटरमीडिएट कॉलेज कोड-43/022 का औचक निरीक्षण किया।

डीएम के निरीक्षण के दौरान केन्द्र व्यवस्थापक व विद्यालय के अन्य अध्यापक उपस्थित रहें। उन्होंने परीक्षा को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील बनाये रखने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी सीसीटीवी कैमरों की जॉच कर लिया जाय। उन्होंने परीक्षा कक्ष में प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट एस0पी0 वर्मा सहित केन्द्र व्यवस्थापक एवं अध्यापक उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor