किसान कल्याण केन्द्र मंझनपुर में किसान दिवस बैठक का किया गया आयोजन

कौशाम्बी,

किसान कल्याण केन्द्र मंझनपुर में किसान दिवस बैठक का किया गया आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के किसान कल्याण केन्द्र मंझनपुर में किसान दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा पशु-पालन विषय पर कृषकों को जानकारी दी गई। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राकेश कुमार द्वारा पशुओं का टीकाकरण समय से कराने एवं उनके आहार के बारे में तथा पशुओं का बीमा कराये जाने से सम्बन्धित जानकारी कृषकों को प्रदान की गयी।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रजीत यादव द्वारा कृषकों को लाइन से बुवाई करने पर होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। किसान दिवस में कृषकों की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित विभाग के उपस्थित प्रतिनिधियों के द्वारा समस्या का समाधान बताया गया। फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में भी कृषकों को जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रजीत यादव, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राकेश कुमार, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा रविकान्त मौर्य आदि अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र महगाँव से आये हुए वैज्ञानिक डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव तथा विभिन्न विकासखण्डों से आये हुए कृषक उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor