फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन कर 24 सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री को संबोधित सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन कर 24 सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री को संबोधित सीएमओ को सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोशिएशन कौशाम्बी ने प्रदेश संगठन के आवाहन पर शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए 24 सूत्रीय मांगों के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सीएमओ को सौंपा है।

एसोशिएशन के अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि विभाग में कार्यरत फार्मासिस्टों एवं संवर्ग को उच्च पदों के वेतनमान, पद, योग्यता व कार्य दायित्व के अनुरूप न दिए जाने, फार्मासिस्ट समुदाय का नाम परिवर्तित किए जाने, औषधियों का नुस्खा लिखने का अधिकार दिए जाने, पदों के सृजन के मानक में संशोधन किए जाने सहित संवर्ग 24 शेष मांगों को सरकार शीघ्र पूरा करे, अन्यथा उसके गंभीर परिणाम होंगे।

एसोशिएशन के मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि शासन व महानिदेशक स्तर पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण लंबे समय से संगठन की वार्ता नहीं की जा रही है। जिस कारण समस्याओं के निराकरण नहीं किया जा रहा है। यदि इन सभी 24 मांगों पर सरकार जल्द सकारात्मक निर्णय लेकर शासनादेश जारी नहीं करती तो प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 3 जनवरी 2025 को मंडल मुख्यालय पर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यदि उसके बाद भी समाधान नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश का फार्मासिस्ट समुदाय 31 जनवरी को लखनऊ में महानिदेशक चिकित्सा परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण कार्यालय में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से धीरेन्द्र कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, कमल सिंह, राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शिवप्रकाश सिंह, सूर्यभानसिंह आदि शामिल रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor