बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए भाजपा जिला कार्यालय में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

कौशाम्बी,

बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए भाजपा जिला कार्यालय में संगोष्ठी का हुआ आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भाजपा जिला कार्यालय मंझनपुर में बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए बीयर बाल दिवस संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

वीर बाल दिवस संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता जी रहे। आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर विस्तार से बताया।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष भाजपा धर्मराज मौर्य ने विस्तार से बताते हुए संबोधित किया कि जोरावर सिंह जी गुरु गोविन्द सिंह जी के चौथे पुत्र थे, उनका जन्म आनंद साहिब में हुआ था, वह बहुत ही साहसी और धार्मिक थे। उन्होंने अपने पिता के साथ कई युद्धों में भाग लिया और अपनी बहादुरी का परिचय दिया।

बाबा फतेह सिंह जी गुरु गोविन्द सिंह जी के सबसे छोटे बेटे थे,उनका जन्म भी आनंदपुर साहिब में हुआ था ।वह बहुत ही बुद्धिमान और धार्मिक थे। उन्होंने अपने पिता के साथ कई युद्धों में भाग लिया और अपनी बहादुरी का परिचय दिया।

जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी को नवाब वजीर खान ने धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया लेकिन उन्होंने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया । इसके बाद उन्हें जीवित दीवार में चिनवा दिया गया और इनकी शहीदी हो गई। इन दोनों साहिबजादों की शहीदी को याद करने के लिए हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है।उनकी शहीदी के बाद , गुरु गोविन्द सिंह जी ने उनकी बहादुरी की प्रशंसा की थी और उन्हें “वीर बाल” की उपाधि दी थी।जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहीदी को याद करने के लिए हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है।

इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय, कार्यक्रम सह संयोजक एवं जिला मंत्री नितिन पासी, रावेंद्र प्रताप सिंह,जिला महामंत्री संजय जायसवाल, दीप चंद्र दिवाकर, खड्ग सिंह पटेल, आशीष केसरवानी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता भोले शंकर कुशवाहा, व सभी मण्डल अध्यक्षगण, व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor