कौशाम्बी,
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल का वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2024- 25 का फाइनल संपन्न,विजेता खिलाड़ी किए गए सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थित नंदी वाणी पब्लिक स्कूल के सात दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन हो गया,इस दिन सभी खेलों के फाइनल संपन्न हुए और प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर विजेताओं को पुरस्कार दिए गए ।
मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार फौजी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर के आगमन पर प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर उनका स्वागत किया, मुख्य अतिथि ने प्रबंधक ज्योति केसरवानी ,प्रधानाचार्य डॉक्टर ललित चौरसिया वह अन्य अतिथियों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर फाइनल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया ।शनिवार को कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, शॉट पुट,हंड्रेड मीटर रेस ,सेक रेस ,शॉट पुट ,रिले रेस, बैलेंस रेस आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई ।जिनमे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
विजेता प्रतिभागियों में नर्सरी क्लास बालको की 50 मीटर रेस में प्रथम विहान ,द्वितीय रुद्रांश कुशवाहा, तृतीय शिव सिंह ,फ्रॉग रेस में प्रथम रुद्रांश,द्वितीय विहान, तृतीय ऋत्विक जायसवाल, कोन रिंग रेस मे प्रथम विहान, द्वितीय शिव सिंह, तृतीय ऋत्विक जायसवाल ने प्राप्त किया।
बालिकाओं में 50 मीटर रेस के विजेता प्रथम रचना सिंह, द्वितीय नंदिनी पांडे, तृतीय ईशिका, फ्रॉग रेस में प्रथम महक, द्वितीय निष्ठा मोदनवाल, तृतीय वर्तिका, प्रथम वर्तिका, द्वितीय शालिनी, तृतीय काव्या, प्रथम रचना सिंह, द्वितीय नंदिनी पांडे ,तृतीय महक ने प्राप्त किया।
एलकेजी क्लास में बालकों के 50 मीटर रेस में प्रथम रुद्र यादव, द्वितीय विहान केसरवानी ,तृतीय अद्विक ,मित्र प्रोग्रेस में प्रथम मानस यादव, द्वितीय शिखर भारती, तृतीय उत्सव पांडे, कोन रिंग रेस में प्रथम प्रणव यादव, द्वितीय अद्विक मित्र, तृतीय देवांश पटेल ,बल कलेक्शन में मानस, कार्तिक यादव, प्रति प्रांजल सिंह तथा बालिकाओं में 50 मीटर रेस प्रथम सना राव, द्वितीय अनुप्रिया सिंह, तृतीय रवि यादव, फ्रॉग रेस प्रथम अनाया,द्वितीय वेदिका केसरवानी, तृतीय आरवी यादव, बाल प्लेट बैलेंस में प्रथम सना राव, द्वितीय रवि यादव, प्रथम सेजल गुप्ता, द्वितीय शिवांशी वर्मा, तृतीय सनाया गुप्ता ,बाल कलेक्शन प्रथम सना राव, द्वितीय शिवांशी वर्मा ,तृतीय सेजल गुप्ता ने प्राप्त कियाभाई।
यूकेजी बालकों के 50 मीटर रेस में प्रथम तनवीर रजा, द्वितीय मोनू ,तृतीय मोहम्मद नूमान, फ्रॉग रेस में प्रथम तनवी रजा ,द्वितीय दीपांशु, तृतीय उत्कर्ष यादव, बाल प्लेट बैलेंस में प्रथम तनवीर राजा, द्वितीय विक्रांत, तृतीय सार्थक त्रिपाठी, प्रथम आराध्या केसरवानी, द्वितीय रुद्रांश यादव ,तृतीय सारा ने प्राप्त किया।
कोन रिंग रेस प्रथम मोनू,द्वितीय मोहम्मद नूमान ,तृतीय नितिन सिंह, बाल कलेक्शन प्रथम मोनू, द्वितीय मोहम्मद नूमान, तृतीय रुद्र केसरवानी, बालिकाओं में 50 मीटर रेस में प्रथम आराध्या केसरवानी, द्वितीय रुद्रांशी यादव, तृतीय सारा, फ्राग रेस में प्रथम आराध्या केसरवानी, द्वितीय रुद्रांशी यादव, तृतीय अनवी अग्रहरि, बाल प्लेट बैलेंस में प्रथम आराध्या केसरवानी, द्वितीय रुद्रांशी यादव, तृतीय सारा, कोन रिंग रेस में प्रथम मदृशा पांडे ,द्वितीय सारा, तृतीय आयुशी ने प्राप्त किया।
बाल कलेक्शन में प्रथम अनाया, द्वितीय मदृशा पांडे, तृतीय आयुशी, सैक रेस प्रथम यश सपना सिंह, द्वितीय आर्यन दिवाकर, परी तृतीय, अक्षत केसरवानी ,रिया डिस्कस थ्रो बालक प्रियांश राज प्रथम, श्लोक साहू द्वितीय, विनायक गुप्ता तृतीय,बालिकाओं में कोमल पाल प्रथम सलोनी गौतम द्वितीय शिवांशी यादव तृतीय साट फुट प्रथम दिव्यांश पांडे द्वितीय हर्ष गुप्ता तृतीय प्रांजल यादव रहे।