एलपीजी संरक्षण पंचायत का हुआ आयोजन,महिलाओं को किया गया जागरूक

कौशाम्बी

एलपीजी संरक्षण क्षमता महापंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत एलपीजी पंचायत कार्यक्रम का आयोजन कोखराज में गंगा प्रसाद मेमोरियल कॉलेज में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवम कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर रहे।कार्यक्रम में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के उच्च अधिकारियों,ग्रामीण क्षेत्रो की सैकड़ो महिलाएं एवम सभी क्षेत्रीय इंडेन गैस वितरक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

एलपीजी पंचायत कार्यक्रम में इंडेन गैस की तरफ से महिलाओं को गैस सिलेंडर प्रयोग करने में सुरक्षा हेतु वीडियो के माध्यम से जागरूक किया गया।गैस के प्रयोग में सुरक्षा बरतने हेतु कई प्रकार की जानकारी जादूगर रवींद्र कुमार द्वारा जादू के कार्यक्रम के द्वारा भी दी गई।महिलाओं के साथ आये हुए बच्चों, स्कूली बच्चों एवम ग्रामीण महिलाओं को जादूगर रवींद्र कुमार ने जादू के माध्यम से मनोरंजन करते हुए जागरूक किया।इंडेन गैस के अधिकारियों ने ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया।इस दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया।कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने ग्रामीण क्षेत्र से आई हुई महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली उज्ज्वला योजना के बारे में बताते हुए सरकार की उपलब्धियां भी बताई।सांसद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को कोविड -19 से बचत को शपथ भी दिलाई।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor