UPPSC कॉम्पटीशन निकालकर हेमंत यादव ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी बनकर जिले का नाम किया रोशन

कौशाम्बी,

UPPSC कॉम्पटीशन निकालकर हेमंत यादव ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी बनकर जिले का नाम किया रोशन,

यूपी के कौशाम्बी जनपद के सिराथू के रहने वाले हेमंत कुमार यादव पुत्र स्व. राजबहादुर यादव लेखपाल पता- वार्ड नंबर 8 रावनापर धाता रोड सिराथू ने यूपीएससी परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है।हेमंत के परीक्षा पास करने पर परिजनों,दोस्तो और समर्थकों म खुशी की लहर है।

हेमंत यादव संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी एवं भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी के पद पर चयन कुल पद संख्या 418 जिसमें ऑल इंडिया रैंक 221वां रैंक लाकर श्रम प्रवर्तन अधिकारी बने हैं।

गुरुवार की रात यूपीएससी का रिजल्ट जारी होते हुए हेमंत को बधाई देने वालों का तांता लग गया। हेमंत ने बताया कि मेरी प्राथमिक शिक्षा नवीन आदर्श शिक्षा निकेतन सिराथू,कौशांबी से एवं हाई स्कूल धाता इंटरमीडिएट कॉलेज धाता फतेहपुर ,इंटरमीडिएट एल आर चंदेल इंटरमीडिएट कॉलेज नौबस्ता कानपुर से तथा बी.टेक आई ई आर टी प्रयागराज से उत्तीर्ण किया। यह भी बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। उन्होंने माता उर्मिला देवी के आशीर्वाद एवं सेल्फ स्टडी की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है।

हेमंत कुमार यादव के दो भाई दो बहन हैं।उनके छोटे भाई प्रमोद कुमार यादव मंझनपुर में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं।छोटी बहन कौशिल्या यादव सहायक अध्यापिका बेसिक शिक्षा विभाग एवं बड़ी बहन अनुसुइया यादव जो कि गृहणी हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor