खेत में सोते समय युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला,अभी भी सिर पर धंसी हुई है कुल्हाड़ी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कौशाम्बी,

खेत में सोते समय युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला,अभी भी सिर पर धंसी हुई है कुल्हाड़ी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पशुओं से खेत की सुरक्षा के लिए खेत पर सो रहे युवक पर अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया,युवक के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हमला किया गया है,युवक के आहिर मचाने पर ग्रामीण पहुचे तो हमलावर भाग निकले,गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहा उसका इलाज चल रहा है।घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बावा पश्चिम गांव की है जहा जय सिंह पुत्र अशर्फी लाल खेतों में पशुओं से रखवाली करने के लिए खेत में सो रहा था,बीती रात अज्ञात हमलावरों ने जय सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया,हमले के दौरान शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो युवक के सिर पर कुल्हाड़ी धंसी हुई छोड़कर हमलावर फरार हो गए।

ग्रामीणों ने गंभीर हालत में जय सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ,जहा हालत नाजुक होने पर उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।वही घटना की जानकारी होने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की,पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor