कौशाम्बी,
भरवारी में बिजली के खम्भे में उतरे करेंट से दर्जनों लोगों को लगा झटका, सभासद ने की शिकायत,कर्मचारियों ने किया ठीक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी वार्ड नं 15 देहदानी रमाशंकर नगर मे स्ट्रीट लाइट के लिए लगे बिजली के खंबे में करेंट आ गया। शनिवार की सुबह खम्भे के पास से गुजर रहे दर्जनों लोगों को करेंट लगा तो, वार्ड के लोगों ने मामले की जानकारी वार्ड के सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी उर्फ बच्चा को दी।
सभासद प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पता चला को नगर पालिका द्वारा जो नगर की स्ट्रीट लाइट जलाई जाती है,उसकी एमसीबी में करेंट आने की वजह से खम्भे में करेंट आ रहा था। सभासद प्रतिनिधि ने तत्काल मामले की सूचना ईओ को दी।
ईओ के निर्देश पर पहुंची नगर पालिका के मार्ग प्रकाश विभाग की टीम ने खम्भे की जांच कर एमसीबी को बदला और खम्भे में उतर रहे करेंट को सही किया,जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।