कौशाम्बी,
सभी मण्डल अध्यक्ष सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से करें कार्य:अनूप गुप्ता,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा नियुक्त 13 मण्डल अध्यक्षों को व जिला प्रतिनिधियो को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री व (चुनाव पर्वेक्षक)विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता ने संबोधित किया।
उन्होंने सभी को संगठनात्मक बातों को विस्तार से बताया कि मण्डल अध्यक्ष का पद पार्टी की एक बड़ी जिम्मेदारी है और प्रत्येक मण्डल अध्यक्ष की ये जिम्मेदारी है कि पार्टी की जो भी नीति है जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
जिलाध्यक्ष भाजपा धर्मराज मौर्य ने नवनिर्वाचित सभी मण्डल अध्यक्षों व जिला प्रतिनिधि को स्मृति चिन्ह भेंटकर और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य और कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। साथ में प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा व जिला चुनाव अधिकारी शिवशंकर सिंह भी मौजूद रहे सभी मण्डल अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।