एडीएम ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक,व्यापारियों की समस्याओं को जल्द निस्तारित करने के दिए निर्देश 

कौशाम्बी,

एडीएम ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक,व्यापारियों की समस्याओं को जल्द निस्तारित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी एडीएम अरूण कुमार गोंड ने उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की। एडीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।

बैठक में एडीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि व्यापार बन्धु एवं उद्योग बन्धु की बैठक को गम्भीरता से लिया जाय तथा व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय कर निस्तारित कराया जाय तथा क्षेत्र भ्रमण कर भी व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाय।

पिछली बैठक में पूरब पश्चिम शरीरा मार्केट की नालियों की चटिया खराब है, जिसे दुरूस्त कराये जाने एवं सब्जी मण्डी में जलभराव की समस्या ठीक कराने की मॉग की गई थी, जिस पर ई0ओ0 पूरब पश्चिम शरीरा द्वारा बताया गया कि चटिया निर्माण के लिए आगणन तैयार कर लिया गया समस्त नालियों के ढकने एवं चटिया के निर्माण के लिए निकाय की अग्रिम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा जायेंगा। इसी प्रकार सज्बी मण्डी में जलभराव को रोकने के लिए नालियों की साफ-सफाई करा दी गई है तथा निचले मार्ग पर राबिस डालकर अस्थायी समाधान किया गया है। समस्या के स्थायी समाधान के लिए कार्ययोजना तैयार किया जा रहा हैं।

पिछली बैठक में पूरब पश्चिम शरीरा में बने शवदाहग्रह में बाउड्रीवाल एवं इंटरलाकिंग कराने की मांग की गई थी, जिस पर बताया गया कि अवर अभियन्ता, नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा द्वारा आगणन तैयार कर लिया गया। जिस पर एडीएम ने कहा कि जल्द से जल्द बोर्ड की बैठक कर अग्रिम कार्यवाही की जाय।

पिछली बैठक में ग्राम चंदवाहार सिराथू में सरकारी जमीन में खेल का मैदान बनाने की मांग की गई थी, जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिराथू द्वारा अवगत कराया गया कि बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था, बोर्ड खेल मैदान की जमीन देने के लिए सहमत नहीं है।

इस अवसर पर सीओ मंझनपुर शिवांश एवं उपायुक्त उद्योग सहित अन्य अधिकारी तथा व्यापारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor