कौशाम्बी,
डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
डीएम ने महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत जनपद के सभी गंगा घाटों की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। उन्होंने गंगा घाटों पर बनें चेंजिग रूम, रैन बसेरा एवं शौशालयों सहित आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें, जिससे श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। इसके साथ ही उन्होंने घाटों पर साइनेज बोर्ड लगवायें जाने के भी निर्देश दियें। उन्हांने स्नान पर्वों पर गंगा घाटों में अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने के भी निर्देश दियें। उन्होंने गंगा घाटों में बोट एवं गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दियें।
उन्होंने उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के उपस्थित अधिकारी को राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड से सहमति प्राप्त किये बिना संचालित ईंट-भट्ठों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दियें।
इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी रामसिंह यादव एवं सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी,ईओ एवं गंगा समिति के विनय पण्डा सहित अन्य सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहें।