पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उनके आंदोलन एवं कार्यों को किया याद

कौशाम्बी,

पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उनके आंदोलन एवं कार्यों को किया याद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री पुण्यतिथि के अवसर पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय के निर्देश के अनुसार पूर्व प्रदेश सचिव राम बहादुर त्रिपाठी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।

राम बहादुर त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री को उन्हें याद करते हुए कहा कि स्वाधीनता संग्राम के जिन आन्दोलनों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, उनमें 1921 का असहयोग आंदोलन, 1930 का दांडी मार्च तथा 1942 का भारत छोड़ो आन्दोलन उल्लेखनीय है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सुभाष साहू,फूलचंद्र कुशवाहा,सूरज दुबे,रिंकू यादव,पंचम प्रधान,तरुण कुशवाहा,कल्लू कुशवाहा, छेद्दु लाल सिकन्दर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor