कौशाम्बी,
डीएम ने अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम हुल्गी ने कलेक्ट्रेट में अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-6 एवं कक्षा-9 की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में डीएम ने प्रत्येक विकास खण्ड में खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को 200-200 आवेदन पत्र तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को 500 आवेदन पत्रों को लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एस0ओ0पी0 में दिये गये निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय,इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाए।
डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज में प्रवेश परीक्षा में कम से कम 1500 बालक/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। अटल आवासीय विद्यालय में जनपद कौशाम्बी के अधिक से अधिक बच्चे चयनित हो सके, कार्ययोजना बनाकर सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जाय।
डीएम ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना काल मे निराश्रित हुए बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों को प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कराया जाय ।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी महथ प्रजापति द्वारा बताया गया कि ऐसे निर्माण श्रमिक जिनके बच्चों का पंजीकरण दिनांक-30.11.2021 के पूर्व हुआ हो, उनके बच्चे पात्र होंगे। प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक परिवार के अधिकतम दो बच्चों तक अनुमन्य है। कोविड के कारण अनाथ बच्चे जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य)से आवर्त हों।
कक्षा-06 में प्रवेश के लिए बच्चे की जन्म तिथि 01.05.2013 से 31.07.2015 के बीच होना चाहिए। परीक्षा अवधि-02 घण्टे की होगी। प्रवेश परीक्षा अपरान्ह्न 12ः00 से 02 बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में आयोजित की जायेगी। दिव्यांग छात्रों के लिये 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
बैठक में सीडीओ, डी0सी0मनरेगा, पी0डी0, डी0डी0ओ0 तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।