कौशाम्बी,
महाकुम्भ के मद्देनज़र श्रद्धालुओं के लिए कौशाम्बी में कोखराज सिहोरी टोल प्लाजा हुआ फ्री,रविवार की रात 8 बजे से टोल हुआ फ्री,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नेशनल हाईवे पर स्थित कोखराज हंडिया बाईपास सिहोरी टोल प्लाजा रविवार की रात 8 बजे से बिल्कुल फ्री कर दिया गया। टोल फ्री होने के बाद रात को इस टोल प्लाजा से गुजरने वाली सभी चार पहिया वाहन और महाकुंभ जाने वाले सभी वाहन अब निःशुल्क निकलेगे।
एनएचएआई द्वारा कोखराज में टोल प्लाजा चल रहा है। जिसे क्यूब हाईवेज नामक कम्पनी संचालित कर रही है। महाकुम्भ के मद्देनज़र रविवार की रात 8 बजे से टोल को फ्री कर दिया गया है। कोखराज सिहोरी टोल प्लाजा मैनेजर अनूप पांडे ने बताया कि एनएचएआई द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार महाकुम्भ के मद्देनज़र कोहराज से हंडिया तक के सभी पांच टोल को बिल्कुल फ्री किया गया है। फिलहाल ये टोल कब तक फ्री चलेगा। इसकी कोई तिथि निर्धारित नही है। सरकार के अंतिम आदेश तक यह टोल हर एक तरह के वाहनों के आवागमन के लिए चौबीसों घंटे फ्री रहेगा। टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी सिर्फ टोल से निकलने वाली गाड़ियों की काउंटिंग करेंगे।
कोखराज सिहोरी टोल प्लाजा की वसूली पर गौर किया जाय तो प्रत्येक दिन की वसूली 20 से 25 लाख की होती है । ऐसे में टोल फ्री होने से प्रत्येक दिन की 20 से 25 लाख की वसूली प्रभावित होगी।फिलहाल एनएचएआई के आदेशानुसार टोल को फ्री रखा गया है।