कौशाम्बी,
बकरियों के लिए पत्ती तोड़ते समय हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत,परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंगलवार की दोपहर बकरियों के लिए पेड़ पत्ती तोड़ते समय किशोर को हाई बोल्टेज करंट लग गया, पड़ोस के लोग आनन फानन में उसे लेकर मंझनपुर के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजन नहीं माने उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां पर काफी प्रयासों के बाद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
घटना करारी थाना क्षेत्र के रहीमपुर मोलानी गांव की है जहा के निवासी कमल सिंह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। उनका 13 साल का बेटा आकाश मंगलवार की दोपहर में घर से बांस की लग्घी लेकर बाग की तरफ पेड़ से बकरियों के लिए पत्ती तोड़ने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि पेड़ से हाईवोल्टेज की तार टच थी और उसने ध्यान नहीं दिया। उसने जैसे ही लग्घी को पेड़ की डाल में टच किया है वैसे ही उसे करंट का झटका लगा।
परिजनों के अलावा पास पड़ोस के खेतों में मौजूद रहे लोग उसे आनन फानन में लेकर मंझनपुर निजी अस्पताल पहुंचे जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजन नहीं माने उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां पर काफी प्रयासों के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बेटे आकाश की मौत की जानकारी मिलते ही उसके माता पिता मेडिकल कॉलेज पहुंचे, उनकी जुबान पर सिर्फ बेटे से मिलने की ख्वाहिश निकलती रही, लेकिन वहां पर रहे रिश्तेदार व डॉक्टर इलाज चलने का आश्वासन देते रहे। मां गीता देवी ने बताया आकाश तीन भाइयों में सबसे छोटा था उसकी दो बहनें भी हैं।
थानाध्यक्ष विनीत सिंह ने बताया कि करंट से किशोर बच्चे की मौत की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।