कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के लिए 17 को होगा ई-लाटरी का आयोजन

कौशाम्बी,

कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के लिए 17 को होगा ई-लाटरी का आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कृषि यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू0 10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र/वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-11 एवं 83 की ई-लाटरी के सम्बन्ध में, कृषि विभाग के पोर्टल पर की गई बुकिंग के सापेक्ष जनपद स्तर पर ई-लाटरी का आयोजन डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में 17 जनवरी 2025 को सम्राट उदयन सभागार में दोपहर 12.00 बजे से आयोजित की जायेंगी।

यह जानकारी उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने देते हुए बताया कि जिन कृषकों द्वारा कृषि यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं में बुकिंग हुयी है, उन समस्त कृषकों की बुकिंग कन्फर्म की जा चुकी है, इसलिए उनके लिए ई-लाटरी की आवश्यकता नही है। ई-लाटरी में चयनित कृषकों को उनके मो0न0 पर एस0एम0एस0 के माध्यम से चयन एवं बिल अपलोड की अन्तिम तिथि की सूचना दी जायेंगी।

इसी प्रकार ई-लाटरी में प्रतीक्षा सूची में चयनित कृषकों को उनके मो0न0 पर एस0एम0एस0के द्वारा प्रतीक्षा सूची क्रमांक की सूचना दी जायेगी। ई-लाटरी व्यवस्था में लक्ष्य के अनुरूप चयनित किये जाने वाले लाभार्थियों की संख्या के अतिरिक्त लक्ष्य का 50 प्रतिशत तक क्रमवार प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जायेंगी। लक्ष्य की सीमा तक चयनित लाभार्थी द्वारा निर्धारित समयावधि में यन्त्र क्रय न करने की दशा में अवशेष लक्ष्यों के सापेक्ष ई-लाटरी द्वारा तैयार प्रतीक्षा सूची के क्रम में लाभार्थियों को चयन किया जायेंगा। ई-लाटरी में चयनित न होने वाले समस्त कृषकों को जमानत धनराशि वापस कर दी जायेगी। आवेदन के समय कृषक द्वारा जमा की गयी जमानत धनराशि को कृषक के विभागीय पोर्टल पर पंजीकृत बैंक खाते में वापस किया जायेगा एवं जिन कृषकों द्वारा आवेदन किया गया है वे सभी प्रतिभाग कर सकतें है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor