कौशाम्बी,
जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ष-2025 की कक्षा-06 की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को,देखिए कहा कहा आयोजित होगी परीक्षा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय अरूण कुमार जायसवाल ने अवगत कराया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ष-2025 की कक्षा-06 की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 (शनिवार) को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 01ः30 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
प्रवेश परीक्षा एसएवी इंटर कालेज सैनी कड़ा, हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी, नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी, एमबी कानवेन्ट स्कूल एण्ड कॉलेज ओसा, भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी, महगांव इंटर कॉलेज महगांव एवं डॉ0 रिजवी स्कूल करारी में परीक्षा आयोजित की जायेंगी। जिसमें कुल 3853 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे।