कौशाम्बी,
नियमों को ताक पर रखकर बालू माफिया ने यमुना नदी में बनाया रास्ता,यमुना नदी की धारा को रोककर बना दिया रास्ता,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पिपरी थाना क्षेत्र के सैदपुर घाट पर यमुना में रास्ता बनाने के लिए बालू माफियाओं ने बांध बना डाला है। इसी रास्ते से वह रोजाना बालू के अवैध खनन में जुटे हुए हैं। माफियाओं की इस कारगुज़ारी की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार तहसील प्रशासन से की है,लेकिन इसके बाद भी अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
चायल तहसील क्षेत्र में यमुना नदी में कई घाटों पर बालू के खनन का पट्टा होता है। प्रयागराज जनपद के नौढ़िहा में भी बालू खनन का पट्टा हुआ है। बालू कारोबारी नदी की जलधारा को रोककर बांध और रास्ता बनाकर कौशाम्बी में बालू की अवैध निकासी कराते हैं। बालू माफियाओ की दबंगई का ये नजारा गुरुवार को सैदपुर घाट पर देखने को मिला। माफिया ने सैदपुर में पानी की धारा को रोककर प्रयागराज के नौढ़िया तक रास्ता बना लिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि नदी में बने इस बांध से रोजाना अवैध खनन कर बालू की ढुलाई की जा रही है। घाट पर पानी की धारा को रोककर बनाए गए बांध को देखकर ग्रामीण सन्न रह गए। इसी रास्ते से बालू माफिया नौढ़िया बालू घाट से बालू का खनन करते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार इसकी शिकायत उन लोगों ने कई बार तहसील प्रशासन से की है पर।अभी तक इस मामले में माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार यमुना नदी के किनारे खेती होती थी। पर पिछले कुछ महीनों से नदी में पानी के काफी कम होने से सिंचाई का संकट पैदा हो गया है और इस बार नदी के किनारे कोई भी फसल होने की संभावना नहीं है।बालू माफियाओं द्वारा बंधा बनाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने और न्याय की गुहार लगाई है।