विधवा महिला के साथ दबंगों ने की मारपीट,महिला गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती,पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप,एसपी से की शिकायत

कौशाम्बी,

विधवा महिला के साथ दबंगों ने की मारपीट,महिला गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती,पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप,एसपी से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में दबंगो ने घर में खाना बना रही विधवा महिला से गाली गलौच और मारपीट की है,महिला के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है,पीड़ित महिला की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एंबुलेंस से महिला को अस्पताल भेजा,जहा से उसे जिला अस्पताल के लिए डॉक्टर ने रेफर कर दिया,जहा महिला का इलाज चल रहा है।आरोप है कि पीड़ित महिला की सुनवाई थाना पुलिस ने नहीं की,जिसके बाद पीडिया की पुत्री ने एसपी से मिलकर मदद और न्याय की गुहार लगाई है।

घटना चरवा थाना क्षेत्र के सिरियावां कला गांव की है जहा की विधवा महिला आसमा बेगम पत्नी स्वर्गीय मुख्तार अहमद ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को शिकायती पत्र देते हुए। बताया कि 18 जनवरी की रात में वह घर पर खाना बना रही थी तभी घर के पड़ोस में महमूद उल मुन्ने,नगीना पत्नी ननका, नकसीना पत्नी महबूब,हसीना पत्नी ननकू ने मिलकर गाली गलौच और मारपीट की है,विरोध करने पर जमील पुत्र नन्हे और अकबनू निशा पत्नी नन्हे ने उसके सिर और पेट पर वार कर कर दिया,जिससे उसे गंभीर चोट आई है,पीड़िता ने डायल 112 को इसकी सूचना दी,जिसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में एंबुलेंस से मूरतगंज PHC अस्पताल भेजा,जहा से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया,जहा वह पिछले तीन दिनों से भरती है।

पीड़िता का आरोप है कि घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की और न ही कोई कार्रवाई की,पीड़िता की पुत्री ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई है,एसपी में जांच कर करवाई का आश्वासन दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor