कौशाम्बी,
शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए इजराइल/जापान व जर्मनी में नर्सिंग एवं केयर गिवर के पद पर जॉब का सुनहरा अवसर,
यूपी के कौशाम्बी जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने अवगत कराया है कि नर्सिंग के क्षेत्र में शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए इजराइल/जापान व जर्मनी में नर्सिंग एवं केयर गिवर आदि के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार इजराइल, जापान एवं जर्मनी सरकार के मध्य हुए अनुबंध के अन्तर्गत एन0एस0डी0सी0 क्रियान्वयन संस्था नामित है।
एन0एस0डी0सी0 इंटरनेशनल लि0 द्वारा इस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को इजराइल, जापान एवं जर्मनी भेजे जाने की कार्यवाही की जानी है। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsanagam.up.gov.in पर विस्तृत विवरण देखेते हुए अपना पंजीयन करके आवेदन कर सकते हैं।