कौशाम्बी,
दिवंगत पत्रकार सतीश नामदेव को पत्रकारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि,परिजनों की मदद के लिए एकत्रित होगी आर्थिक मदद,
यूपी के कौशाम्बी जिले के जनसंदेश टाइम्स अखबार के ब्यूरो चीफ एवं न्यू प्रेस क्लब कौशाम्बी के उपाध्यक्ष सतीश नामदेव का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया,सतीश नामदेव के निधन से पत्रकार जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है,उनके निधन से पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त है।
दिवंगत पत्रकार सतीश नामदेव को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया,जिसमे प्रेस क्लब,न्यू प्रेस क्लब,इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब,उत्तर प्रदेश एसोशिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (UPAJ) के बैनर तले जनपद के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित हुए और दिवंगत पत्रकार सतीश नामदेव की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने दिवंगत पत्रकार साथी की आर्थिक मदद के लिए सभी से आव्हान किया,जिससे उनके परिजनों की आर्थिक मदद हो सके।जिसके लिए सभी पत्रकार साथियों ने यथाशक्ति मदद की।उन्होंने एक निंदा व्यक्त करते हुए कहा कि किसी नेता के निधन कर दर्जनों अधिकारी पहुंचते है और एक पत्रकार में निधन पर सूचना विभाग एवं अन्य अधिकारी नहीं पहुंचे,जिसकी पत्रकार निंदा करते है,उन्होंने आने वाले समय में एक जनप्रतिनिधि मंडल द्वारा डीएम से मिलकर भविष्य में ऐसी स्थित न उत्पन्न हो इसके लिए वार्ता करेगा।
न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष विमलेश शुक्ला ने उनकी पत्नी एवं बच्चों की मदद के लिए कई समाजसेवियों एवं अधिकारियों से भी वार्ता की है,जिससे कि उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जा सके।
उत्तर प्रदेश एसोशिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (UPAJ) के अध्यक्ष सुनील पांडे एवं महामंत्री अशोक केसरवानी के अनुरोध पर प्रदेश कोषाध्यक् बाल मुकुंद तिवारी के अनुरोध पर प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने दिवंगत पत्रकार सतीश नामदेव के परिजनों को दस हजार रुपए एके आर्थिक मदद देने की बात कही है,उन्होंने यह भी कहा है कि सतीश नामदेव के परिजनों को सरकार से अन्य सहायता दिलाने की भी बात कही है।
इस दौरान प्रेस क्लब कौशाम्बी अध्यक्ष बृजेश गौतम,न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष विमलेश शुक्ला,इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब अध्यक्ष अली मुक्तेदा,महामंत्री सुधीर कश्यप,राकेश केशरी,योगेन्द्र सिंह,सच्चिदानंद मिश्रा,संजय मिश्रा,रवींद्र अग्रहरि,अनिरुद्ध पांडे,अभिसार भारती सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।