कौशाम्बी,
महाकुंभ के मद्देनजर कोखराज टोल प्लाजा पर डायवर्जन की व्यवस्था की एसपी ने की समीक्षा,संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव महाकुम्भ में जाने वाले कोखराज थाना क्षेत्र के कोखराज हंडिया बाईपास टोल प्लाजा पर डायवर्जन की ब्यवस्था की समीक्षा की,इस दौरान एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव और सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने जिम्मेदारी के साथ साथ श्रद्धालुओं को जानकारी दे कर सही रूटों पर भेज रहे पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारी पुलिस टीम अन्य प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के भाषाओं की जानकारी रखने वाले सिपाहियों को भी डायवर्जन हेतु मुख्य मार्गो पर लगाया गया हैं, जिससे उनकी भाषाओं को समझ कर उनकी समस्याओं को निदान कर आवागमन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।
इस मौक़े पर थाना प्रभारी चन्द्र भूषण मौर्य अपने समस्त स्टाफ के साथ पूरी जिम्मेदारी के साथ श्रद्धालुओं को जानकारी दे कर सही रूटों पर भेजते रहे।